e Shram ई-श्रम कार्ड 1000 रुपया आ गए, ऐसे देख Direct Link?
e shram 2022 : E-Shram Yojana इस योजना के अंतर्गत ई श्रम कार्ड को ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी ई श्रम कार्ड e shram card 2022 योजना में नाम दर्ज कराना होगा लगभग 90% लोगों ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर दिया है अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते तो आप भी जल्दी से जल्द अपना ई श्रम कार्ड योजना में नाम दर्ज करा ले।
श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार e shram card 2022 के अंतर्गत जिन लोगों ने 31 दिसंबर 2021 से पहले अपना पंजीकरण ई श्रम कार्ड के अंतर्गत करवा लिया है उन्हें आर्थिक सहायता मिलना शुरू हो चुकी है । यह पैसा श्रमिकों को कोरोनावायरस को देखते हुए और बेरोजगारी के आलम को ध्यान में रखकर राज्य सरकार के द्वारा दिया जा रहा है यह पैसा प्राप्त कर श्रमिक अपना भरण-पोषण कोरोना महामारी और लॉकडाउन की स्थिति में कर पाएंगे।
योगी सरकार भेज रही श्रमिकों को को एक ₹1000
यूपी सरकार द्वारा सभी श्रमिक कार्ड धारकों के खाते में ₹1000 की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है। यह योजना विधानसभा चुनाव से पहले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को ₹1000 की धनराशि प्रदान की गई है। और इसकी अभी तक कई सारी किस्त जारी कर दी गई है। अगर आपको इस योजना के लिए लाभ लेना है। तो आप भी अपना पंजीकरण करा ले भरण-पोषण भत्ता के रूप में सरकार ने पहले चरण में लगभग 1.5 करोड़ e shram के खाते में ₹1000 की धनराशि भेजी है।
e shram card 2022 पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा ₹2000।
मार्च तक श्रमिकों को ₹2000 की राशि मिलेगी , E-Shram Yojana का फायदा श्रमिकों को दिसंबर से मार्च तक यानी कुल 4 महीने में ₹2000 भरण-पोषण भत्ता के नाम पर देने का है । यह पैसा हर एक माह किसानों को एवं श्रमिकों को ₹500 के रूप में मिलेगा जिसकी दो किस्त ₹1000 लगभग 1.5 करो और श्रमिकों के खाते में भेज दी गई है , और बाकी बचे श्रमिकों को यह पैसा जल्द ही मिलने की उम्मीद है । बाकी अगर देखा जाए तो E-Shram Card बनवाने के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से यूपी सरकार भरण-पोषण भत्ता देकर पहला फायदा दिखा चुकी है और ऐसा ही बिहार सरकार के द्वारा भी कोरोनावायरस को देखकर भरण-पोषण भत्ता दिया जा रहा है जो कि केवल इस श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को ही मिल रहा है ।
e shram card 2022 how to check payment
यदि आप जानना चाहते हैं कि आपको e shram Yojana के अंतर्गत किस्त की राशि मिली है या नहीं तो ऐसा आप आसानी से जान सकते हैं ।
- 1. UPI के माध्यम से :- यदि आप अपने फोन में यूपीआई यूज करते हैं तो आप यूपीआई के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं , यदि आपके बैंक में पैसा आ गया है तो आपको अकाउंट बैलेंस में बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी ।
- 2. Bank App Or Net Banking :- यदि आप अपने बैंक के माध्यम से दिए गए नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो इसके जरिए भी आप अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
- 3. SMS Banking :- यदि आपके बैंक में आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत है और उस पर एसएमएस बैंकिंग की सुविधा मौजूद है तो आप अपने बैंक के रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर भी बैलेंस इंक्वायरी एवं मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- 4. PFMS Portal :- पी एफ एम एस पोर्टल के माध्यम से भी आप पैसे भेजे गए हैं या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , PFMS Portal के माध्यम से डीबीटी के अंतर्गत किए गए हर एक ट्रांजैक्शन की जानकारी मौजूद होती है जिसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं , PFMS Portal Balance Check करने की प्रक्रिया यहां क्लिक कर जानें ।
किसको मिलेगा ₹2000 का भरण-पोषण भत्ता ?
अगर हम ₹2000 भत्ता की बात करें तो यह पैसा राज्य सरकार के द्वारा e shram bhatta 2022 के अंतर्गत दिया जा रहा है और यह पैसा केवल ऐसे ही श्रमिकों को मिल रहा है जिनका इस रम पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है और जिन्हें ई श्रम कार्ड प्राप्त हो चुकी है । यदि आपने अपना पंजीकरण 31 दिसंबर 2021 से पहले करवा लिया था तो आपको पहली किस्त ₹1000 की मिल जाएगी , यदि आपने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है तो यथाशीघ्र आप अपना पंजीकरण श्रम पोर्टल पर करा सकते हैं ।
eshram card 2022 पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें :- अगर आपने अभी तक ऑफलाइन श्रम कार्ड नहीं बनवाया है। और आप अपनी श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं। तो आप इसे अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं। या आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर से अपना इ श्रम कार्ड बनवा सकते हैं। और इसका आपको एक काट दिया जाएगा जिस पर आपको 12 अंकों का नंबर लिखा होगा।
FAQ E Shram 2000 Bhatta Check Online 2022
यह लाभ फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार और बिहार सरकार के द्वारा दिया जा रहा है भविष्य में और राज्य सरकार भी इस पर कुछ कदम उठा सकती हैं ।
E-Shram bhatta 2022 के रूप में अलग अलग राज्य सरकार के द्वारा अलग-अलग प्रकार से धनराशि दी जा रही है अगर यूपी की बात करें तो यूपी सरकार ने फिलहाल 4 महीने के लिए ₹2000 का भत्ता देने का निर्णय लिया है जो ₹500 प्रतिमाह दिया जाएगा ।
नहीं, यदि आपने E-Shram card 2022 के लिए पहले ही पंजीकरण कर लिया है और आप को e shram card 2022 प्राप्त हो चुका है तो आपको E-Shram bhatta 2022 पाने के लिए पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ।
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.