DkfastResult.com

सभी सरकारी योजना, नौकरी, रिजल्ट

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare
HomeSarkari Yojana
0

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare: आधार कार्ड मे लगाये अपनी मनचाही फोटो, जाने क्या है (M)

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare: अगर आप अपने आधार कार्ड फोटो चेंज करना चाहते हैं आपके आधार कार्ड आपकी बच्चों वाली फोटो है या आपकी फोटो गंदी आ रही है या आपकी फोटो में कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा है और आप अपने आधार कार्ड की इस फोटो को संशोधित करना चाहते हो यानी कि आप पुराने फोटो भी जगह नया फोटो लगाना चाहते हो तो अब आप भी घर बैठे ही आसानी से अपनी नई फोटो को लगा सकते हो किस प्रकार से आप अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज (Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare) करोगे पूरी जानकारी आपको दी गई है,

aadhar card me photo kaise change kare को समर्पित इस आर्टिकल मे हम, आपको बता दे कि, aadhar photo update chargesके तौर पर आपको  केवल ₹ 50 रुपयो का  शुल्क  देना होगा ताकि आप आसानी से अपने आधार कार्ड मे अपनी फोटो को अपडेट  कर सकें। और आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे ही संशोधित कर सकते हो,

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare

Name of the Authority Unique Identification Authority of India
Name of the Article Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare?
Type of Article New Update
Subject of Article aadhar card me photo kaise change kare?
aadhar photo update charges ₹ 50 Rs Only
Mode Online and Offline
Official Website Click Here

कैसे आप आधार कार्ड फोटो चेंज कर सकते हो

आज इस आर्टिकल में हम आपको आपके आधार कार्ड से संबंधित सारी जानकारी देने वाले अब आपको अपने आधार कार्ड में खराब दिखाई दे रही फोटो को कैसे चेंज करें इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी अब आप घर बैठे आसानी से अपने आधार कार्ड में आधार फोटो अपडेट कर सकते हैं और अपने आधार पर फोटो कैसे चेंज करें इसके लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप आसानी से अपने घर से ही इस चीज को चेंज कर सकते हैं, Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare? 

आपको बता दें कि, अपने – अपने  आधार कार्ड  मे  फोटो  को  ऑनलाइन अपडेट  करने के लिए आपको aadhar card photo change appointment  बुक करना होगा जिसके लिए आपको  ऑनलाइन प्रक्रिया  को अपनाना होगा जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से अपने – अपने आधार कार्ड  मे  मनचाही तस्वीर  को  अपडेट  कर सकें।

Step By Step Online Process of Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare

कैसे आप अपने आधार कार्ड में मनचाही फोटो लगा सकते हो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी दी गई है,

  • फोटो चेंज करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Get Aadhaar  का सेक्शन मिलेगा,
  • इसी सेक्शन मे आपको Book an Appointment पर क्लिक कर दें,
  • अब यहां पर आपको अपने City का चयन करना होगा और प्रोसीड का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब यहां पर आपको अपने  मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • यहां कुछ जानकारी मांगी जाएगी वह आपको डाल देनी होगी
  • इसके बाद आपको  स्टेप बाय स्टेप करके सभी जानकारीयो को दर्ज करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज  खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब यहां पर आपको अपनी Appointment के लिए एक तिथि और समय का चयन करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको यहां पर  सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  •  अब यहां पर आपको अपने Payment Method का चयन करके प्रोसीड  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब यहां पर आपको  ऑनलाइन पेमेंट  करना होगा और  प्रोसीड  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

  • आपको यहां पर एक रसीद दी जाएगी आप उसे डाउनलोड कर ले उससे आप अपने नए आधार कार्ड को चेक कर सकते हो और उसे जन सेवा केंद्र पर जाकर के करा प्लीज करा सकते हो

अन्त, इस प्रकार आप आसानी से अपने – अपने  आधार कार्ड  मे  मनचाही तस्वीर  को लगा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

click-here

 🔥फोटो बदले 👉 यहाँ क्लिक करे Click Here
🔥आधार कार्ड मे  Mob नंबर बदले Number बदले Click Here
🔥आधार कार्ड डाउनलोड करें👉  Download Link Click Here
🔥संशोधन कैसे करे  यहाँ करे  Click Here
🔥PVC (प्लास्टिक) आधार कार्ड   ऑडर करे Click Here
🔥सरकारी योजनाएं जरुर क्लिक करे Click Here

आधार कार्ड में ऑफलाइन फोटो कैसे अपडेट करें

कैसे आप ऑफलाइन तरीके से अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सकते हो आप इसलिए क्या करना होगा जिससे आपको पूरी जानकारी को दिया गया है,

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र  पर जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको  आधार सेवा केंद्र संचालक  से  आधार कार्ड  मे  फोटो अपडेट  करने के लिए कहना होगा,
  • इसके बाद वे आपको एक  फॉर्म  देंगे जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • इसके बाद आपको फॉर्म  को जमा करना होगा जिसके बाद  आधार सेवा केंद्र संचालक  द्धारा आपकी  फोटो  ली जायेगी और
  • अन्त में, आपको उन्हें पूरे  ₹ 50 रुपयो  का  शुल्क  देना होगा जिसके बाद वे आपको  रसीद  दे देंगे जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा आदि।

अन्त, इस प्रकार आप  ऑफलाइन माध्यम  से अपने – अपने आधार कार्ड  मे फोटो  को  अपडेट  कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

यहां पर हमने आपको बता दिया है कि कैसे आप अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सकते हो आप अपनी फोटो को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चेंज कर पाओगे सभी जानकारी जहां पर आप को बताए गए हैं

https://dkstudy.in/adhar-card-caraction/

FAQ’s – Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare

सवाल – आधार कार्ड में फोटो कितनी बार चेंज करवा सकते हैं?

जबाव – आधार कार्ड में गलत जन्‍म तिथि दर्ज होने पर इसे केवल बार ही अपडेट (Date Of Birth Update in Aadhar card) किया जा सकता है. इसके बाद इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता हैआधार में घर के एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन को आप बारबार अपडेट करा सकते हैं.

सवाल – आधार कार्ड में फोटो कितने दिन में अपडेट होता है?

जबाव – आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर (Mobile Number): 1 से 2 दिन में होता है (24 से 48 घंटो में). ईमेल आईडी (इमेल Address): 1 से 2 दिन में. फोटो (Photo): 1 से 2 दिन में. लिंग (Gender): 1 से 2 दिन में.

Q. आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए क्या करें?

उत्तर: आधार कार्ड में अपनी तस्वीर अपडेट करने के लिए आपको कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको अपना आधार कार्ड लेकर नज़दीकी आधार केंद्र पर जाना होगा

Q. आधार कार्ड में Photo कितनी बार बदल सकते हैं?

Ans. आधार कार्ड में गलत जन्‍म तिथि दर्ज होने पर इसे केवल बार ही अपडेट (Date Of Birth Update in Aadhar card) किया जा सकता है. इसके बाद इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता है. आधार में घर के एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन को आप बार-बार अपडेट करा सकते हैं.

Q.आधार कार्ड को अपडेट होने में कितना समय लगता है?

Ans. आपके द्वारा आधार कार्ड में किए गए बदलाव के ऊपर निर्भर करता है कि आपका आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट हो जाता है| वैसे आधार कार्ड अपडेट होने का अधिकतम समय 90 दिन का होता है

Q. क्या एक व्यक्ति के दो आधार कार्ड बन सकते हैं?

Ans. हर नागरिक को केवल एक बार मिलता है आधार

इसमें बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी नहीं दर्ज होती है जिसे बच्चे के 5 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद अपडेट करवाया जा सकता है. ध्यान रखें कि एक व्यक्ति का दो आधार नहीं बनवाया जा सकता है.

Q. आधार कार्ड रिजेक्ट क्यों हो जाता है?

आधार कार्ड Rejection होते रहते हैं और इसके कई Reasons हो सकते हैं. चाहे आप आपने नया आधार कार्ड बनवा रहें हैं या उसमे सुधार करवा रहे हैं, किसी टेक्निकल रीज़न, डेटा प्रोसेसिंग त्रुटि या गलत डॉक्यूमेंट प्रूफ के वजह से हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *