PM Kisan Yojana 13th Installment Release Today: आज खत्म हो सकता है किसानों का इंतजार, ऐसे चेक करें आपके खाते में पैसा आया या नहीं –
पीएम किसान योजना तीसरी किस्त रिलीज की तारीख और समय: जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश भारत में कई प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से कुछ को केंद्र सरकार तो कुछ योजनाओं का संचालन राज्य सरकारें कर रही हैं। लेकिन इन सभी योजनाओं का उद्धेश्य केवल एक ही है और ये योजना गरीब वर्ग तक और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंच सके। ऐसी ही एक योजना किसानों के लिए केंद्र सरकार चलाती है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये मिलते हैं। जिसकी अगली क़िस्त अर्थात 13वीं क़िस्त का पैसा कब आएगा इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
साथ ही साथ आप लोगों को जानकारी के लिए बता दे कि अब तक योजना की वारे किसको का पैसा जारी हो चुका है, और हम जानते हैं कि सभी लाभार्थियों को अपनी 13वीं किस्त का इंतजार है तो चलिए हम आपको बता दें कि आखिर तेल भी किस्त पैसा किसानों के खाते में कब तक आ सकते हैं? आप कैसे चेक करेंगे बैंक खाते में पैसा आया है या नहीं। इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे के पैराग्राफ में बताई गई है और आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
जल्दी ही करवाए E-Kyc? |
आप सभी को बता दे कि 13वीं किस्त के बारे में जाने लेकिन उससे पहले आप यह जरूर जान लेगी योजना से जुड़े गानों को आईसी ई – केवाईसी कर वाना अनिवार्य है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके किसके पैसे अटक सकते हैं।
अगर आपने किसी कारण से अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो पीएम किसान(PM kisan)पोर्टल के मुताबिक आप ओटीपी ( OTP) बेस्ड केवाईसी ऑनलाइन ( online)कर सकते हैं। साथ ही अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (CSE centre)पर जाकर भी आप केवाईसी( KYC) करवा सकते है
पीएम किसान तेरी किस्त रिलीज कब होगी ?
PM kisan yojna के लाभार्थियों को 31 मई 2022 को 11वीं किस्त मिल गई थी। अर्थात किस्त का पैसा 17 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था। और अब तेरी किस्त का पैसा कब जारी किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है, आपकी जानकारी के लिए बता देगी हर बार की तरह इस बार भी प्रत्येक लाभार्थी को ₹2000 सीधे उसके बैंक खाते में ही भेजे जाएंगे।
अगर बात 13वीं किस्त की करें, तो फरवरी 2023 को दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा मेला ग्राउंड ( Pusa Mela ground) में ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन’(pm Kisan Samman sammelan) की शुरुआत होगी। ये सम्मेलन दो दिवसीय है, और जिसका उद्घाटन फ़रवरी में खुद पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pradhanmantri Narendra Modi) पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकते हैं। जिसका योजना से जुड़े लाभार्थियों को इंतजार हैं।
PM kisan yojna के तहत जारी होने वाली 13वीं किस्त का बैनिफिशरी स्टेट्स चेक करने के लिए देश के सभी इच्छुक किसान नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो जरूर करें।
स्टेप-1. पीएम किसान योजना( PM kisan yojna) के तहत जारी होने वाली 13वीं किस्त का बैनिफिशरी स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आप सभी किसान भाई – बहनो को सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम -पेज (home page)पर जाना होगा
स्टेप-2. Home– page पर जाने के बाद आपको FARMERS CORNER का एक सेक्शन देखने को मिलेगा।
स्टेप-3. जिस सेक्शन में आपको Beneficiary Status ( बेनिफिशियरी स्टेट्स )का लिंक मिलेगा।
स्टेप-4. और जिस लिंक पर आपको क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-5. फिर उसके बाद आपके सामने एक इसका एक New page खुलेगा।
स्टेप-6. जिस पेज पर जाने के बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप-7. जिस में फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर दर्ज कर देना हैं।
स्टेप-8. उसके बाद आप के पास एक ओ.टी.पी आएगा जिसे सत्यापन कर देना है।
स्टेप-9. उसके बाद आपको प्रोसीड के ऑप्शन ( proced option) पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप-10. और उसके बाद आपके सामने आपका बैनिफिशरी स्टेट्स खुल जायेगा।
स्टेप-11. इस प्रकार आप 13वीं क़िस्त का बैनिफिशरी स्टेट्स में, आप अपने 13वीं किस्त के पेमेंट का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
अब आप इस तरह देश के सभी किसानो को ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप सभी किसान भाई – बहन आसानी से अपना – अपना बैनिफिशरी स्टेट्स चेक कर सकते हैं।