PM Kisan 13th Installment Update : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन आएगा 13वीं किस्त, मिलेंगे 2000 रुपये : DkStudy 

PM Kisan 13th Installment Update :अगर भारत सरकार द्वारा आपकी भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आती है। तो अब आप अपनी किस्त का इंतजार कर रहे होंगे जैसे कि आप सबको पता है कि किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त सरकार द्वारा जारी कर दी गई है अब आपको अपनी देवी किसका इंतजार होगा तो आपको हम बता देते हैं। कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त हर एक 4 माह के बाद सीधे आपके खाते में जारी की जाती है।

PM मोदी ने हाल ही में जारी की है 12वीं किस्त:

आपको बता दें की PM मोदी ने हाल ही में पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की

12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment Released) किसानों के बैंक खाते में जारी की है।

इसके साथ ही किसानों के Bank Account में 12वीं किस्त के 2000 रुपये आने लगे हैं।

इसके बाद अब पीएम मोदी PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 13वीं किस्त जारी करने वाले हैं।

PM किसान योजना सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है एक:

बताते चलें की PM Kisan Samman Nidhi Yojana केंद्र सरकार यानि Central Government की तरफ से

चलाई जा रही ये योजना सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।

कब आएगा 13वीं किस्त का पैसा?

आपको अपनी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त का इंतजार होगा जैसे की आप सभी को पता है आप 12 किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी की गई है और उसके चार महा में आपको 13वीं किस्त देखने को मिल जाएगी किसान सम्मान निधि योजना की किस्त 4 माह के बाद जारी की जाती है। अब आप अपनी पहली किस्त को यहां से आसानी से चेक कर सकते हो।

अपडेट करा लें अपना आवेदन:

● PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत आपको कोई दिक्कत हो रही है तो जल्दी उसे सुलझा लें.

● इसके लिए आप Helpline No. पर Call कर या Email ID पर मेल कर समाधान करवा सकते हैं।

● PM Kisan Samman Nidhi Yojana की हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll

Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क यानि Contact किया जा सकता है।

● ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं।

● अगर आपने अब तक Online Apply न किया है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें।

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस ऐसे करें चेक:

● सबसे पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here

● होम पेज पर Beneficiary Status पर क्लिक करें।

● अब एक पेज ओपन होगा।

● अपना Registration Number भरकर स्टेटस देखें.

● अगर Registration Number नहीं जानते हैं, तो Know Your Registration Number पर क्लिक करें.

● इसमें PM Kisan Samman Nidhi Yojana से रजिस्टर्ड Mobile Number दर्ज करें।

● कैप्चा कोड (Captcha Code) भरकर Get Mobile OTP पर क्लिक करें.

● रजिस्टर्ड Mobile Number पर आए OTP पर डालें और Get Details पर क्लिक करें.

● अब आपका रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) और नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Leave a Comment