गेहूं की खेत को चूहों से कैसे बचाएं ।।खेत में लग रही चूहों से छुटकारा कैसे पाएं




विश्व में लगभग सभी स्थानों पर चूहे पाए जाते हैं जो सभी प्रकार की खाद्य सामग्री फसलों को तथा गोदामों में भरीत खाद्य पदार्थों को क्षति पहुंचा देते हैं तथा इसके साथ यह काफी लोगों को उत्पन्न कर देते हैं इनका प्रजनन  बहुत तेजी से होता है इसलिए इससे छुटकारा पाना बहुत ही आवश्यक है और यह जिस खेत में लग जाते हैं यह उस खेत को पूर्ण रूप से नष्ट कर देते हैं अगर इसका समय से उपचार नहीं किया गया तो यह आपके पूरे खेत को नष्ट कर देते हैं अगर आप भी चूहों से छुटकारा पाना चाहते हो तो नीचे कुछ उपाय बताए गए हैं जिसका उपयोग करके आप अपने खेत को चूहों से मुक्त कर सकते हो।




गेहूं में वालिया लगनी शुरू हो जाती है वैसे ही चूहे खेत में बिल बना लेते हैं बालियों में दाना पढ़ते ही चूहे फसल को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं और बालियों को कुडतरकर यह उसे पूर्ण रूप से नष्ट कर देते हैं और गेहूं के पौधे को नीचे से काट देते हैं जिससे कि गेहूं की फसल सूखने लगती है अगर आप भी निजात पाना चाहते हो तो नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आसानी से इनसे छुटकारा पा सकते हो






कैसे करें चूहों से रोकथाम

 

    1. पहले दिन खेत का निरक्षण करें, जहाँ बिल मिले उसे मिट्टी से बंद कर दे।
  1. दूसरे दिन जो भी बिल खुले हों, वहाँ पर चावल या फिर चना के कुछ दानें रख दे| ऐसा दो-तीन दिनों तक करें|

 

  1. फिर चौथे दिन चूहों के नियंत्रण हेतु 1 भाग ज़िंक फॉस्फाईड + 2 भाग सरसों का तेल + 47 भाग आटा का मिश्रण तैयार करें तथा प्रत्येक बिल के पास 6 ग्राम रखे।

 

  1. पांचवे दिन, मरे हुए चूहों को और बचे हुए विषाक्त मिश्रण को इकट्ठा कर जमीन में गड्ढ़ा खोदकर दबा दें।

 

  1. जो चूहे रासायनिक नियंत्रण से बच जाते हैं उन्हें जहरीली गैस छोड़ने वाले रसायन एलुमिनियम फास्फेट की टिकिया द्वारा मारा जाता है। इसमें जीवित बिलों की पहचान कर इस दवा की 3 ग्राम वाली आधी टिकिया प्रति बिल के हिसाब से डालकर बिलों को मिट्टी से बंद कर दें। इससे बिलों में जहरीली गैस के रिसने से बिलों में उपस्थित चूहे मर जाते हैं।





कुछ अन्य कारगर उपाय:

 

  1. चूहे को मीठा पसंद होता है। किसान जलेबी के पाक में रूई की छोटी-छोटी गोली बना कर डूबा दें। जब वो गोलियां पूरी तरह से भीग जाएं तो चूहों के बिल के पास रख दें। चूहा उसे आसानी से खा लेता हैं। वह रूई की गोली चूहे की आँतों में फंस जाती है। कुछ समय के बाद चूहे की मौत हो जाती है।

 

  1. प्याज की खुशबू चूहों से बर्दाश्त नही होतीं। इसलिए उन जगहों पर प्याज के टुकड़े डाल दें, जहाँ से चूहे आते हैं।

 

  1. खाने में प्रयोग होने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने के लिए काफी कारगर है। उनके बिल के पास लालमिर्च का पाउडर डाल दें।






कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखे:-

 

  1. मरे हुए चूहे और विषाक्त मिश्रण को गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबाए।
  2. मिश्रण तैयार करते वक़्त हाथों में दस्ताने या पॉलीथिन अवश्य पहने|
  3. विष को बच्चों की पहुँच से दूर रखें। खाली डिब्बों को मिट्टी में गहरा मगर जल स्त्रोत से दूर दबाएं।

 

 

  1. मेड़ों को छोटा और पतला रखना चाहिए।
  2. खरपतवारों से मुक्त खेत होना चाहिए।
  3. खेत की सतत निगरानी करनी चाहिए ताकि अधिक संख्या में बढ़ने के पहले ही नियंत्रण किया जा सके।