CUET UG 2022: रिजल्ट सितंबर माह में जारी किया जाएगा.
CUET UG 2022 एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है, जो कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA की ओर से आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के केंद्रीय, राज्य एवं डीम्ड विश्वविद्यालयों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा एवं अन्य कोर्स में एडमिशन दिए जाते हैं.
CUET UG 2022 Exam Date Result Complete Schedule Timeline : संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, CUET UG 2022 एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है, जो कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA की ओर से आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के केंद्रीय, राज्य एवं डीम्ड विश्वविद्यालयों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा एवं अन्य कोर्स में एडमिशन दिए जाते हैं. अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत फिलहाल चौथे चरण की परीक्षा शुरू है.
परीक्षा की जानकारी एक नजर में परीक्षा का नाम – संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षापरीक्षा कराने वाली एजेंसी का नाम – राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसीपरीक्षा का मोड – कंप्यूटर आधारितआधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.inइसके तहत आने वाले कुल विश्वविद्यालय – 90परीक्षा के चरण – 6परीक्षा के लिए कुल निर्धारित केंद्र – 489कुल आवेदकों की संख्या – लगभग 14,90,000
कुल 268 शहरों में परीक्षा हो रही है. जिनमें 259 शहर भारत के एवं 9 शहर विदेश के हैं. परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है.
पूरा शेड्यूल सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर सभी चरणों के परीक्षा का पूरा शेड्यूल निम्नलिखित है-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – 6 अप्रैल से 31 मई 2022ऑनलाइन आवेदन की विंडो रिओपन – 23 जून से 26 जून 2022पहले फेज की परीक्षा का एडमिट कार्ड – 13 जुलाई 2022पहले फेज की परीक्षा – 15, 16, 18, 20 जुलाई 2022दूसरे फेज की परीक्षा का एडमिट कार्ड – 2 अगस्त 2022दूसरे फेज की परीक्षा – 4 से 6 अगस्त 2022तीसरे फेज की परीक्षा – 7, 8, 10 अगस्त 2022तीसरे फेज की परीक्षा का एडमिट कार्ड – 6 अगस्त 2022चौथे फेज का एडमिट कार्ड – 13 अगस्त 2022चोथे फेज की एग्जाम डेट – 17 से 20 अगस्त 2022पांचवें फेज का एग्जाम – 21 अगस्त से 23 अगस्तछठे फेज की परीक्षा – 24 अगस्त से 30 अगस्त 2022
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या
फेज 1 – 2.49 लाखफेज 2 – 1.91 लाखफेज 3 – 1.91 लाखफेज 4 – 3.72 लाखफेज 5 – 2.01 लाखफेज 6 – 2.86 लाख
कब तक आएगा रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीयूईटी यूजी 2022 का रिजल्ट सितंबर माह में जारी किया जाएगा. रिपोर्ट में नतीजे 7 सितंबर तक जारी होने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक एनटीए की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में स्पष्ट जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अपडेट का इंतजार करना चाहिए. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें मुख्य पृष्ठ पर दिए गए रिजल्ट लिंक (रिजल्ट जारी होने के बाद) पर जाकर अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर स्कोर कार्ड चेक करना होगा.
mlpkuu