बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से :Bijli Bill Kaise Check Kare Mobile Se: बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से

बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से :Bijli Bill Kaise Check Kare Mobile Se: बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से

Bijali Ka Bill Kaise Check Kare:

बिजली एक ऐसी जरूरत की वस्तु हो गई है। जो लगभग आज हर घर में उपलब्ध है। आज गांव में भी बिजली का काफी प्रसार हो चुका है। लेकिन गांव में अभी बिजली के बिल हर महीने बेस पर नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही में यदि आप बिजली ऑफिस के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं। और किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए आप पहले से ही Electricity Bill Status ऑनलाइनतो यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं। कि आप किस तरह से घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। चेक करना चाहते हैं।आप देश के किसी भी कोने में रहते हो। आपका महीने में बिजली का बिल कितना आया है। या कितना बाकी है। इसे चेक करने के लिए आप को नीचे बताये गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा




अपने मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करे

बिजली का बिल चेक करने के दो मुख्य तरीके पहले हैं जिसमें आप बिजली कार्यालय में जाकर पता कर सकते हैं। दूसरे तरीके में आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से बिजली का बिल पता कर सकते हैं। पहले तरीके में आपको ऑफिस जाना होगा। जब आप अपने पुराने बिल अधिकारियों को प्रोवाइड कर देंगे तो वह अपने कंप्यूटर से नए बिल निकालकर आपको दे देंगे। जिसके बाद आप अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। यदि आप कार्यालय नहीं जाना चाहते हैं और घर बैठे बिल की जानकारी जानना चाहते हैं

दूसरे तरीके में हम बताएंगे कि आप अपने मोबाइल अपने लैपटॉप से घर बैठे किस प्रकार से अपना बिल चेक कर पाओगे। इसके बारे में नीचे आपको पूरी जानकारी बताई गई है किस प्रकार से आप घर बैठे अपना बिल चेक कर पाओगे




अपना बिजली बिल पता करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा या आपको बैक आ जाना होगा उससे पहले आपको नीचे तक पूरी जानकारी पढ़ने की होगी नहीं तो आप अपना बिल देख नहीं पाओगे जैसे ही आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे आपको दोनों ऑप्शन भरने होंगे जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है

सबसे पहले वाले ऑप्शन में आपको अपने अकाउंट नंबर को खेलना होगा जो आप बिजली बिल जमा करते हुए आपको रसीद प्राप्त होती है उस पर दिया गया होता है या आपकी बिजली रसीद पर भी दिया गया होता है आपको वह संख्या फर्स्ट वाले ऑप्शन में भरनी होगी उसके बाद आपको दूसरों ऑप्शन में कैप्चर दिया गया होता जिससे आपको अगले वाले बॉक्स में से इसी प्रकार से भरना होता है कैप्चर कोड और अकाउंट संख्या गिरने के बाद जैसे आप सम्मिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपका बिजली बिल खुलकर नजर आ जाएगा जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है

 




इस प्रकार आप यहां से बहुत ही आसानी से पता कर पाओगे कि आपका कितना दिन हुआ है अब आपको अपना बिजली बिल पता करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही अपना बिजली का बिल पता कर पाओगे बिजली बिल का पैदा करने के लिए आपको कोई पैसे भी देने नहीं होंगे और ना ही आपको बिजली ऑफिस में चक्कर काटना पड़ेगा अब आप किसी भी वक्त अपना बिजली का बिल यहां से चेक कर पाओगे

link := https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm







Bijli Bill Check Kaise Kare – दोस्तों आजकल लगभग हर काम Online होने लगा है. इसी कड़ी में आ जाता है हमारा Electricity Bill. कभी कभी किसी कारणवश हमारे घर Bijli Ka Bill नहीं पहुच पाता है, और हम Bijli Bill नहीं भर पाते हैं. जिसकी वजह से बिजली का बिल दुगुनी रफ़्तार से बढ़ने लगता है. इसके अलावा कभी-कभी हमारे घर की बिजली भी काट दी जाती है.अगर आप ऐसी परेशानियों से बचना चाहते हैं तो Time पर Electricity Bill जानना और Pay करना बहुत जरुरी है. अगर आपको Online बिजली का बिल देखना है तो आज के इस लेख में हम यही बताने वाले हैं. आप बिना बिजली Office जाए घर पर ही Online बिजली बिल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा हम बिजली बिल जमा करना भी सिखायेंगे.

आधार कार्ड डाउनलोड करे यहाँ क्लिक करे adhar card
आधार कार्ड घर मगवाये  यहाँ क्लिक करे adhar card
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड  यहाँ क्लिक करे adhar card
आधार कार्ड के फोटो बदले   यहाँ क्लिक करे adhar card
आधार कार्ड मोबाइल नंबर बदले   यहाँ क्लिक करे adhar card
जन्मतिथि, नाम, पता, संशोधित  यहाँ क्लिक करे adhar card
बच्चे का आधार कार्ड बनवाएं  यहाँ क्लिक करे adhar card
सभी सरकारी योजना  यहाँ क्लिक करे adhar card

Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare

Online Bijli Bill देखने के लिए सबसे पहले आपके पास Bijli Bill Account Number  होना चाहिए।

  • bijli bill account number  आपके  बिजली बिल रसीद में या फिर आपके  कनेक्शन रसीद में दिया होता है।
  • bijli bill account number 12  अंको का होता है।
  • बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के  टोल फ्री नंबर 1912  पर कॉल करके  कस्टमर केयर से bijli bill account number pata  किया जा सकता है।
  • दूसरा तरीका इसमें आप अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर जाकर अपना अकाउंट नंबर जान सकते हैं।
  • इस प्रकार आप अपना bijli bill account number  पता कर सकते हैं।




 

मोबाइल से बिजली बिल चेक कैसे करें 

Bijli Bill Check Kaise Kare – दोस्तों आजकल लगभग हर काम Online होने लगा है. इसी कड़ी में आ जाता है हमारा Electricity Bill. कभी कभी किसी कारणवश हमारे घर Bijli Ka Bill नहीं पहुच पाता है, और हम Bijli Bill नहीं भर पाते हैं. जिसकी वजह से बिजली का बिल दुगुनी रफ़्तार से बढ़ने लगता है. इसके अलावा कभी-कभी हमारे घर की बिजली भी काट दी जाती है.

अगर आप ऐसी परेशानियों से बचना चाहते हैं तो Time पर Electricity Bill जानना और Pay करना बहुत जरुरी है. अगर आपको Online बिजली का बिल देखना है तो आज के इस लेख में हम यही बताने वाले हैं. आप बिना बिजली Office जाए घर पर ही Online बिजली बिल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा हम बिजली बिल जमा करना भी सिखायेंगे.

बिजली बिल कैसे चेक करें

अगर आपको बिजली Bill Check करना है तो इसके 3 तरीके हैं. एक ये की आप बिजली ऑफिस जा कर पता करें. दूसरा Android App की मदद से चेक करें या फिर तीसरा सीधे बिजली देने वाली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जा कर, जैसे मध्य प्रदेश के लिए mpez.co.in ओपन करें. 

पहले तरीके में जब आप बिजली ऑफिस जायेंगे तो आपसे पुराना बिजली का बिल माँगा जायेगा.

जब आप वहां के अधिकारियों को पुराना बिल दिखाएँगे तो उसके बाद वे Computer में पुराने बिजली बिल के Serial Number से नया बिल निकाल कर आपको दे देंगे. जिसके बाद आप उस Bijli Ka Bill का भुगतान कर सकते हैं.

इसके बाद जो बचे हुए दो तरीके हैं उनके बारे में हम इस लेख में विस्तार से बताने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए यह बता दें की भारत के हर राज्य जैसे छत्तीसगढ़(CG), मध्यप्रदेश(MP), बिहार उत्तर प्रदेश(UP), हरियाणा आदि को बिजली प्रोवाइड कराने वाली कंपनिया अलग-अलग हैं.

अब आपके पास यह समस्या है की आपको बिजली किस कंपनी से मिल रही है? तो इसके लिए आप पुराने बिजली बिल को देखें उसमे पता चल जायेगा.

मोबाइल से बिजली बिल देखना है तो इसके लिए दो तरीके हैं. (1)आप किसी UPI Payment ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसी में Electricity Bill का आप्शन रहता है. (2) एक Android App के जरिये बिजली बिल चेक कर सकते हैं. 

जिसके बारे में नीचे बताया गया है. पहले UPI Payment ऐप से बिजली बिल चेक करने के तरीके को जान लेते हैं.

चुकि Phonepe ज्यादातर लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए हम इसी से Electricity Bill Status चेक करने की प्रक्रिया को बता रहे हैं.

[1] सबसे पहले PhonePe एप्प को ओपन करें.

[2] इसके बाद सामने में ही Electricity का आप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

Electricity

[3] इसके बाद बिजली प्रोवाइड करने वाली कंम्पनी को सेलेक्ट करें.

[4] अब अपना उपभोक्ता क्रमांक (Business Partner No.) दर्ज करें.

Fill Bill Details

[5] अगर आपको उपभोक्ता क्रमांक नहीं पता है तो Sample Bill पर क्लिक करें.

[6] इसके बाद आपकी Mobile स्क्रीन पर आपका बिजली का बिल आ जायेगा.

[7]मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें – यहीं से आप बिजली के बिल का भुगतान भी कर सकते हैं.

नाम से बिजली का बिल कैसे जाने

अगर आपको अपने नाम से Electricity Bill Status चेक करना है तो इसका तरीका भी हमारे पास मौजूद है. यह तरीका जो हम बताने वाले हैं उसके द्वारा जिसके नाम से बिजली का बिल आता है उसका नाम डालने से बिजली का बिल पता चल जायेगा.

बशर्ते इसके लिए भी आपके पास पुराना Bijli Ka Bill होना चाहिए. इसके लिए आपको Play Store से एक एप्प डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Google Pay जो की काफी भरोसेमंद एप्प है. चलिए जानते हैं Name Se Bijli Bill Kaise Check Kare –

Step 1: सबसे पहले Google Pay एप्प को ओपन करें. अगर आप रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्टर कर लें और बिजली बिल का पेमेंट भी करना चाहते हैं तो अपने बैंक खाते को भी लिंक कर लें.

Step 2: इसके बाद Bills के आप्शन पर क्लिक करें. जिससे कुछ और आप्शन सामने आयेंगे.

Click on Bills

 

Step 3: अब Electricity आप्शन को खोजें और उसे सेलेक्ट करें.

 

Select Electricity

Step 4: इसके बाद सभी बिजली प्रोवाइड करने वाली कंपनियों की लिस्ट आपके सामने होगी. अपनी बिजली कंपनी को सेलेक्ट करें.

Step 5: अभी आपका कोई बिजली बिल का अकाउंट लिंक्ड नहीं होगा तो ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा. यहाँ Get Started पर क्लिक करें.

Step 6: इसके बाद अपना Consumer Number (उपभोक्ता क्रमांक) दर्ज करें और निचे के बॉक्स में जो आपका पुराना बिजली का बिल है उसमे उपभोक्ता का जो नाम लिखा हुआ है उसे बिलकुल वैसे ही लिख देना है.

Enter your consumer number

Step 7: इसके बाद Link Account पर क्लिक कर देना है. जैसे ही आप लिंक अकाउंट पर क्लिक करेंगे वैसे ही Google Pay आपके बिजली बिलको फेच करके मोबाइल स्क्रीन पर दिखा देगा.

Important Links of CSC NDUW e-Shram Card

 eShram registration🌹 Click here
Update Profile🌹 Click here
Update e-KYC🌹 Click here
 एशरामके पैसे देखें🌹 Click here
 eShram Dashboard🌹 Click here
 vPdf guide for CSC’s English🌹 Click here
e Shram Card Donload🌹 Click here
Sarkari Yojana 2022-23🌹 यहाँ देखे 
E shram card संशोधन 🌹 Click Here
E shram card फोटो बदले 🌹 Click Here

 

श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें।अब अपने मोबाइल के द्वारा ही श्रमिक कार्ड बनाए। फ्री में श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022-23 | UP Ration Card List APL, BPL List

https://dkfastresult.com/2022/07/09/e-shram-card-pension/

https://dkfastresult.com/2022/07/08/jio-recharge-free/

2 thoughts on “बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से :Bijli Bill Kaise Check Kare Mobile Se: बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से”

  1. Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.

    Reply

Leave a Comment