आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card 2023) आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन Ayushman Bharat Golden Card बनवाना हुआ फ्री

आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card 2023) आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन Ayushman Bharat Golden Card बनवाना हुआ फ्री

 भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के निवासियों के लिए गोल्डन कार्ड योजना चला रखी है भारत गोल्डन कार्ड देश के हर गरीब लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराये जा रहे है देश के जो लोग इच्छुक लाभार्थी अपना गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है तो वह बड़ी ही आसानी वह अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है यह स्वर्ण कार्ड केवल उन लोगो को मिलेंगे जिनका नाम आयुष्मान भारत लाभार्थी सूची में आएगा | वही से ही Ayushman Bharat Card भी बनवा सकते है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आप  किस प्रकार स्वर्ण कार्ड बनवा सकते है.

2023 में आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (आयुष्मान भारत कार्ड)

आप सभी को पता होना चाहिए कि भारत सरकार ने भारत में रहने वाले सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, जो लोग पात्र हैं और जिनके पास आयुष्मान कार्ड है, वे 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए, लोगों को साइन अप करना होगा, आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना होगा और इसके लाभों, विशेषताओं और उपयोगों के बारे में जानना होगा। सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम शुरू किया कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा उपलब्ध हो।

आयुष्मान कार्ड अभियान चलेगा

यह कौन से भी जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड योजना बहुत ही लोकप्रिय है इस योजना से सभी को बहुत ही अधिक फायदा हुआ है जिससे लोग बहुत ही कम खर्च में क्या कह सकते हैं कि फ्री में इलाज करवा रहे हैं जिससआ लोगों को बहुत ही फायदा हो रहा है सरकार ने उत्तराखंड राज्य में इस मुफ्त इलाज पर ₹800 खर्च किए हैं सरकार के अनुसार 4700000 से अधिक लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है और 500000 से अधिक लोगों ने मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड का उपयोग किया है 30 सितंबर तक चलने वाले नए अभियान में राज्य में नए बदलाव पर खास ध्यान दिया जाएगा प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इस कार्ड के प्रति जागरूक करना है ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्य के प्रति जागरूक हो सके और अधिक से अधिक लोग इस योजना का फायदा उठा सके/

सीधे सूचीबद्ध अस्पताल से प्राप्त किया जा सकता है योजना का लाभ

 लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को नामांकन या पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है।   प्रत्येक सूचीबद्ध अस्पताल में प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र होता है जो लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य स्वास्थ्य परिस्थितिकी तंत्र के भीतर स्वास्थ्य डेटा की इंटर ऑपरेबिलिटी को सक्षम करने वाला एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाना है। जिसके माध्यम से प्रत्येक नागरिक का इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाया जा सकेगा। इस योजना के माध्यम से नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाया जा सकेग

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड(Ayushman Bharat Golden Card In Highlights)

इस योजना का नाम                   आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड

किसके द्वारा शुरू की गई             केंद्र सरकार द्वारा

योजना का उद्देश्य                        ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना 

ऑफिशियल वेबसाइट                   https://pmjay.gov.in/

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड(Ayushman Bharat Card 2023)

 भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के निवासियों के लिए गोल्डन कार्ड योजना चला रखी है भारत गोल्डन कार्ड देश के हर गरीब लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराये जा रहे है देश के जो लोग इच्छुक लाभार्थी अपना गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है तो वह बड़ी ही आसानी वह अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है यह स्वर्ण कार्ड केवल उन लोगो को मिलेंगे जिनका नाम आयुष्मान भारत लाभार्थी सूची में आएगा | वही से ही Ayushman Bharat Card भी बनवा सकते है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आप  किस प्रकार स्वर्ण कार्ड बनवा सकते है

आयुष्मान कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन(Ayushman Bharat Card)

 यह तो आप सभी जान गए होंगे कि भारत सरकार ने भारत में रहने वाले सभी व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना चला रखी है इस योजना के माध्यम से सरकार पात्र व्यक्तियों को जिनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है उन व्यक्तियों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए  नागरिकों को पंजीकरण करवाना होता है आयुष्मान Card डाउनलोड करे, जाने आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लाभ, विशेषताएं व सभी उपयोग | सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया था।

सीधे सूचीबद्ध अस्पताल से प्राप्त किया जा सकता है योजना का लाभ

 लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को नामांकन या पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है।   प्रत्येक सूचीबद्ध अस्पताल में प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र होता है जो लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य स्वास्थ्य परिस्थितिकी तंत्र के भीतर स्वास्थ्य डेटा की इंटर ऑपरेबिलिटी को सक्षम करने वाला एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाना है। जिसके माध्यम से प्रत्येक नागरिक का इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाया जा सकेगा। इस योजना के माध्यम से नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाया जा सकेग

आयुष्मान गोल्डन कार्ड फ्री में कैसे बनवाएं

  • इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा पात्रता कार्ड को फ्री कर दिया है। जिसके लिए ₹30 शुल्क का भुगतान करना पड़ता था। इस फैसले से गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी पात्रता कार्ड बनवाने के लिए सामान्य सेवा केंद्र से संपर्क करते थे और ग्रामीण स्तर के ऑपरेटर को ₹30 का भुगतान करते थे।
  • जिसके बाद उन्हें कार्ड प्राप्त होता था। लेकिन अब यह कार्ड प्राप्त करना पूरी तरह से फ्री है। लेकिन यदि आपको डुप्लीकेट कार्ड बनवाना है या आपको कार्ड को दोबारा से प्रिंट करना है तो आपको ₹15 का भुगतान करना होगा। यह कार्ड लाभार्थियों को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद प्रदान किया जाएगा।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (PMJAY) का उद्देश्य

इस PMJAY Golden Card देश को उपलब्ध करवाने का सरकार का उद्देश्य देश के हर गरीबी रेख से नीचे आने वाले परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करना और उनकी आर्थिक रूप से मदद करना | जैसे कि आप लोग जानते है आज भी देश बहुत से लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है और उनके पास अपना इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं होते इन सभी परेशानियो के देखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया है जिससे किसी  भी गरीब आदमी को बीमारी से बचाया जा सके |इस योजना के तहत सालाना  देश के लगभग  10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है |

आपके द्वार आयुष्मान अभियान के अंतर्गत किया गया 9 लाख लाभार्थियों का सत्यापन

1 फरवरी से आपके द्वार आयुष्मान अभियान आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण एवं पिछड़े हिस्सों में रहने वाले लाभार्थियों को आयुष्मान योजना की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी के साथ उन्हें इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस समय यह अभियान पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तराखंड तथा अन्य केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों का सत्यापन भी किया जाता है। जिसके पश्चात उनका गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाती है। लाभार्थी द्वारा गोल्डन कार्ड सीएससी केंद्र और यूटीआईआईटीएसएल केंद्र से भी निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

Ayushman Bharat Golden Card बनवाना हुआ फ्री

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं आयुष्मान योजना सरकार द्वारा 2017 में लांच की गई थी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹500000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ लगभग 1 करोड़ 63 लाख से ज्यादा लाभार्थी उठा रहे हैं। आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से लाभार्थी किसी भी निजी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं।

  • इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा पात्रता कार्ड को फ्री कर दिया है। जिसके लिए ₹30 शुल्क का भुगतान करना पड़ता था। इस फैसले से गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी पात्रता कार्ड बनवाने के लिए सामान्य सेवा केंद्र से संपर्क करते थे और ग्रामीण स्तर के ऑपरेटर को ₹30 का भुगतान करते थे।
  • जिसके बाद उन्हें कार्ड प्राप्त होता था। लेकिन अब यह कार्ड प्राप्त करना पूरी तरह से फ्री है। लेकिन यदि आपको डुप्लीकेट कार्ड बनवाना है या आपको कार्ड को दोबारा से प्रिंट करना है तो आपको ₹15 का भुगतान करना होगा। यह कार्ड लाभार्थियों को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद प्रदान किया जाएगा।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (PMJAY) का उद्देश्य

इस PMJAY Golden Card देश को उपलब्ध करवाने का सरकार का उद्देश्य देश के हर गरीबी रेख से नीचे आने वाले परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करना और उनकी आर्थिक रूप से मदद करना | जैसे कि आप लोग जानते है आज भी देश बहुत से लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है और उनके पास अपना इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं होते इन सभी परेशानियो के देखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया है जिससे किसी  भी गरीब आदमी को बीमारी से बचाया जा सके |इस योजना के तहत सालाना  देश के लगभग  10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है |

Pradhanmantri Jan Arogya Card 2023 के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्रता की जांच  कैसे करे?

देश के जो लाभार्थी Ayushman Bharat Golden Card सूची में  पात्रता के अनुसार  शामिल किये जायेगा वही लोग जन आरोग्य गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है | हमने आपको नीचे पूरी प्रकिया दी हुई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत योजना की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने वेब पेज खुल जायेगा |
  • इस  वेब पेज पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर ,और कैप्चा कोड को भरना होगा | इसके बाद आखिर में जनरेट OTP पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपके पंजीकृत मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा |
  • फिर खाली बॉक्स में इस OTP को भरना होगा | इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे
  • 1 .नाम से
  • 2 .मोबाइल नंबर से
  • 3 .राशन कार्ड के द्वारा
  • 4 .RSBI URN द्वारा
  • वांछित विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम खोजे इसके बाद पूछे गयी सभी जानकारी भरे | फिर आपके सामने खोज परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा |

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करे?

देश के लोग अपना Ayushman Bharat Golden Card जन सेवा केंद्र और डीएम के कार्यालय से प्रिंट करवा सकते है लेकिन आप गोल्डन कार्ड वही से डाउनलोड कर  सकते है जहा से आपने बनवाया है और जिस एजेंट से बनवाया है वही आपको डाउनलोड करके देगा | नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आपको Ayushman Bharat Website पर जाना होगा | Wbsite  पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Login का विकल्प दिखाई देगा इस लॉगिन का फॉर्म खुलेगा इसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर SIGN  IN  के बटन पर क्लिक करे |
  • अंगूठा वेरीफाई करने के बाद अगला पेज खुलेगा इस पेजऑप्शन देखे देंगे जिसमे से आपको Approved Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक कर दे | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गोल्डन कार्ड अप्रूव हुआ है उसकी लिस्ट आ जाएगी |
  • फिर लिस्ट में अपना नाम देखे और उसके आगे confirm print के ऑप्शन पर क्लिक कर दे | ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप जन CSC Centre Wallet ट पर रीडायरेक्ट हो जायेगा |
  • इसके पश्चात् CSC वेलेट में अपना पासवर्ड डाले फिर पासवर्ड के बाद वेलेट Pin डाले | इसके बाद आप फिर से होम पेज पर आ जायेगे |
  • फिर आपको केंडिडेट के नाम के आगे Download Card का  विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे और गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर ले |

Ayushman Bharat Golden Card कैसे बनवाये?

देश  के जो इच्छुक लाभार्थी PMJAY गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है तो वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे | और लाभ उठाये | आप लोग दो  जगहों से अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है |

जनसेवा केंद्र  द्वारा

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने नज़दीकी  CSC Kendra वाले आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में देखेंगे |
  • अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना सूची में उपलब्ध होगा तो उन्हें गोल्डन कार्ड दिया जायेगा |
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि को जन सेवा केंद्र के एजेंट को ले जाकर दे दे |
  • जिससे एजेंट आपका सफल Registration करेगा और आपको Registerd ID प्रदान करेगा |
  • फिर जनसेवा केंद्र  वाले आपको 10 से 15 दिनों में आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे और आपको गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपये की फीस देनी होगी |

पंजीकृत और निजी हॉस्पिटलों के द्वारा

  • सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी निजी या सरकारी अस्पतालों में अपने दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि  के साथ जाना होगा |
  • इसके बाद आपका नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जाँचा जायेगा |
  • इस सूची में नाम आने के बाद ही आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा |

किसी और के नाम कार्ड जारी होने पर यहां दर्ज कराएं शिकायत

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश के कमजोर वर्ग के नागरिकों को ₹500000 तक का सालाना बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना पर आने वाला खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद आपको एक गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाता है। जिसे आप अस्पताल में दिखाकर ₹500000 तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपका यह गोल्डन कार्ड किसी कारणवश किसी और के नाम से जारी कर दिया जाता है तो आप को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप इस बात की जानकारी Tollfree Number पर दे सकते हैं।

  • यह शिकायत करने के लिए आपके पास कोई प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध होना अनिवार्य है जैसे कि प्रधानमंत्री जी का पत्र या प्लास्टिक कार्ड। टोल फ्री नंबर 180018004444 तथा 14555 है।
  • इसके अलावा योजना से संबंधित दस्तावेज लेकर लाभार्थी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भी जा सकता है। कार्यालय में लाभार्थी को डिस्ट्रिक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट के पास अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी। इस तरह की शिकायतें आने पर मामले की जांच की जाएगी एवं दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन के बाद शिकायत शासन को भेज दि जाएगी। शासन स्तर से अनुमति प्राप्त होने के बाद लाभार्थी द्वारा सूचीबद्ध चिकित्सालय या जन सेवा केंद्र के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकता।

आयुष्मान भारत योजना सूचीबद्ध अस्पतालों से संबंधित जानकारी

आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह योजना पूर्णता पात्रता पर आधारित है। जो कि वर्ष 2011 की जनगणना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी एंपेनल्ड हॉस्पिटल के माध्यम से अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है।

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अस्पताल में अपना आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा।
  • जिसके माध्यम से लाभार्थी की पात्रता सुनिश्चित की जाएगी। सूचीबद्ध Hospital की List भी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है।
  • इसके अलावा लाभार्थी द्वारा Ayushman Sarathi App डाउनलोड करके भी इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

2 thoughts on “आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card 2023) आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन Ayushman Bharat Golden Card बनवाना हुआ फ्री”

  1. Hello, Great article, I have got a piece of very good information after reading this and it has helped a lot, although I was still searching for the best seo company primelis when I saw your article, I got to know very good information. Ko got it and I liked it very much and I got help thanks for sharing this article.Very best 5 points have been told in this article, I liked it very much and I was just looking at why should you link your client’s google ads account to search console? It was very important for me to know this and from where I have taken information, I have got the very best information and I have liked this article very much, I have got very good information for myself from here, thanks for sharing this article.of coսrse like your web-site but you have to take a look at thespelling ߋn quite a few of your posts. A numberof them are rife with sρelling issues and I to find it very bothersome totell tһe truth nevertheless I’ⅼⅼ surely сome again again.This article is very useful for new learners and they will learn a lot from it.What an exquisite article! Your post is very helpful right now. Thank you for sharing this informative one.Très bon article, bravo!Attention, il y a une coquille ou bien c’est fait exprès? Dans ce cas, c’est joli 😊: 7. “Après un doctorat, difficile de trouver des débouchées en entreprise” – si c’est pas fait exprès, c’est débouché 😊.Bien cordialement,Martha BoeglinI am working my first ID contract…its a sweet spot of 30 hours/week…which is ideal right now! This morning am attending a workshop on developing professional goals and career building.I’m hoping this year I can develop a ‘side hustle’…doing ID contract work.This is an excellent resource.. thank you for sharing this useful resource!I was just looking for such type of article. Thank you for sharing the benefits of playing the piano.Thank you Tom for this and your other comments on posts to the NA Forum as well as your own contributions on this site. I appreciate your commitment to work for justice through your trained lens in Catholic Social Thought and keen ethical challenges to these socio-political goings-on. And, yes, let’s keep bringing critical reflection to the immediate scandal here in the US and abroad alongside strategies to respond in ever more creatively and powerfully effective ways.Thank you for your thoughts here! I like “intentional” quite a lot, it might even work better for what I am trying to say here. What has been keeping me from using it, is that there is no proper translation to German in this context as far as I am aware. There might have been an unconscious barrier for me 🙂I like that you dropped “online” and I think we should do so with Towards Openness, too. Thought about this and I think it appeared here because everything I do professionally in terms of ‘learning design’ is online. However, we intend Towards Openness to address not only online learning but also non-online learning (that distinction in itself seems petty). So, again thank you for the comments and for adding to the conversation!

    Reply
  2. Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.

    Reply

Leave a Comment